65 शिकायती पत्रों में मात्र तीन मामलों का हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

65 शिकायती पत्रों में मात्र तीन मामलों का हुआ निस्तारण

सदर तहसील में डीएम और एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

शेष शिकायतों को संबधित अधिकारियों को सौंपा, कार्रवाई के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। वहां पहुंचे फरियादियों की डीएम और अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। कुल 65 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, इनमें तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपे गए। डीएम ने कहा कि जनशिकायतों को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 22. पुलिस 12, विकास 13. विद्युत 5, समाज कल्याण 1 व अन्य विभागो 9 से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शनिवर को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने अधिकारियों की अपनी समस्याएं बताईं। किसी ने रास्ते पर

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम और एसपी

कब्जे की बात कही तो किसी ने कहा कि उसकी जमीन जबरन जोती जा रही है। इसके साथ ही अन्य मामले भी शामिल रहे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इधर, अतर्रा में एसडीएम राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील सभागार पर समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 49 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व 19, पुलिस 8, विकास 10, समाज कल्याण 5, स्वास्थ्य 1 और अन्य 6 शिकायतें शामिल थीं। फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं और समाधान की मांग की हालांकि मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका, जिससे फरियादियों में नाराजगी देखी गई। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार, तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार कुमार शिवम, कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी सहित कानूनगो, लेखपाल और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बबेरू तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस एडीएम राजेश कुमार अपर एसपी शिवराज की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ जिसमें कुल 60 मामले आए मौके पर 6 मामले का निस्तारण किया गया शेष समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश दिए गए मामलों का पारदर्शिता से निस्तारण किया जाना चाहिए सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के आये है। इस मौके पर सीओ सौरभ सिह तहसीलदार लखनसिह राजपूत नायब तहसील मनोहर सिह, दीपेन्द्र कुमार खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिह कोतवाली प्रभारी बलराम सिह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages