पैलानी में 51 शिकायती पत्रों में चार का हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

पैलानी में 51 शिकायती पत्रों में चार का हुआ निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील में उप जिलाधिकारी व सीओ सदर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, इसमें 51 मामले आए जिसमे मौके पर 4 का निस्तारण किया गया, वही जसपुरा के रहने वाले शिवशरण पुत्र बद्री प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नमामि गंगे के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो पूर्णता है कटी फटी वाली लीकेज है, जिससे पूरे रास्ते में कीचड़ हो जाता है। लोगों का निकलना मुश्किल पड़ा है, वही देशराज मिश्रा पुत्र प्रहलाद

पैलानी में फरियादियों की समस्याएं सुनते एसडीएम व सीओ

सिंधनकलां ने बताया कि उसका पात्र गृहस्थी में उसका नाम कट गया है, कई महीनो से चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन नाम नहीं जोड़ा जा रहा वहीं सखिया पत्नी जगोली निवासी सिंधनकला ने बताया कि पेंशन 6 माह से ज्यादा हो गई है, पेंशन नहीं आ रही जिससे सखियां बहुत परेशान हैं। वहीं उप जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मामले राशन कार्ड के आए है उप जिला अधिकारी शशिभूषण व सीओ सदर अजय कुमार सिंह तहसीलदार विकास पांडे, नायब तहसीलदार डॉक्टर मुस्तकीम सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages