देवेश प्रताप सिह राठौर
उत्तर प्रदेश, झाँसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में ग्राम डेली के समीप स्थित आदिवासी बस्ती में गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। समय के साथ सर्दी के मौसम का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में अभाव में छोटे बच्चे और बुजुर्ग बीमार या कल कावलित हो जाते हैं जो कि हम सभी के लिए बड़ी ही चिंता का विषय है। शहरों में रहने वाली जनता के घरों में अधिकांशतः पुराने वस्त्रों का ढेर लगा रहता है लेकिन समयाभाव या अंय कारणों से वे उन वस्त्रों को गरीबों में बांटने से परहेज करते हैं। संघर्ष महिला संगठन ने अपने संगठन की महिलाओं से आव्हान किया था कि वह अपने और अपने परिचित के घरों से गर्म वस्त्रों को एकत्रित कर गरीब बस्तियों में बांटने का कार्य करें। वस्त्र वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने कहा संघर्ष महिला संगठन विगत दो वर्षों से सर्दियों के मौसम में कंबल और वस्त्र वितरण
कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है इसी क्रम में आज हम सभी सदस्य गण डेली ग्राम की आदिवासी बस्ती में पहुंचे हैं। जहां हमने यहां उपस्थित बच्चों को गर्म वस्त्र एवं खाद्यान्न वितरित किए हैं और हमने यहां रहने वाले लोगों से अपील की है कि उन्हें और अधिक गर्म वस्त्रों की आवश्यकता हो तो बिना संकोच हमारे संगठन में संपर्क कर सकते हैं। हम आगे भी इस तरह क के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष सपना सरावगी, अध्यक्ष नेहा तिवारी, उपाध्यक्ष मोना राय, कोषाध्यक्ष रक्षा शर्मा, सचिव अंजली अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य के रूप में शिल्पी गुप्ता, प्रेरणा सहवानी, ओमनी राय के साथ प्रियंका परीक्षा, राधा अग्रवाल, ज्योति नगरिया एवं ज्योत्सना आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment