मेले से युवाओं को मिलेगी स्वरोजगार की सीख : प्रो मुकेश पाण्डेय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

मेले से युवाओं को मिलेगी स्वरोजगार की सीख : प्रो मुकेश पाण्डेय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में हस्त शिल्प मेला शुरू

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झांसी। बुंदेलखंड परिक्षेत्र के हस्तशिल्पियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें प्रशिक्षित करने रोजगार देने और समुचित बाजार मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के बुंदेलखंड मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बुंदेली हस्त शिल्प मेला आज से झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो गया। बुंदेलखंड स्तरीय हस्त शिल्प मेले का उद्घाटन मंगलवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय एवं हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी, इलाहाबाद क्षेत्र विशाल वर्मा ने किया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पाण्डेय ने कहा कि इस मेले से युवाओं में हस्तशिल्प के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने इस मेले के आयोजन मंडल के सभी सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मेले से युवाओं को स्वरोजगार करने की सीख मिलेगी। वे अपने हुनर से आर्थिक स्वावलंबन की ओर बढ़ सकेंगे। भारत सरकार देश के युवाओं में उद्यमिता के विकास के लिए विविध योजनाएं चला रही है। उसी कड़ी में यह थीमेटिक एक्जिबिशन लगाई जा रही है। राज्य और केन्द्र सरकार के इस साझे आयोजन से युवाओं और हस्तशिल्पियों दोनों की सोच समझ और अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सभी युवा हस्त शिल्प के माध्यम से स्वरोजगार हासिल कर सकेंगे। उन्होंने इस मेले स्टाल लगाने वाले विश्वविद्यालय के फूड साइंस और ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों की सराहना भी की। उन्होंने हर स्टाल का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित भी किया।



शुरुआत में कला संकाय अधिष्ठाता प्रो मुन्ना तिवारी ने मेले और प्रदर्शनी की रूपरेखा का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डा दिलीप कुमार ने कुलपति प्रो पाण्डेय का स्वागत किया। मेला आयोजन मंडल के सदस्य अब्बास ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य हस्तशिल्प और हस्त शिल्पियों को प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों और युवाओं को हस्तशिल्प के जरिए प्रोत्साहित करना है। हस्त शिल्प संवर्धन अधिकारी, इलाहाबाद क्षेत्र विशाल वर्मा ने मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हर साल ऐसे मेले का आयोजन करने की मंशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं में हस्त शिल्प के जरिए स्वावलंबन का भाव भरेगा। कुलानुशासक प्रो आर के सैनी ने मेले के सफल आयोजन में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस हस्त शिल्प मेले यानी थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह मेला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के सामने 3 से 12 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी कारपेट, दरी, लकड़ी के खिलौने, पत्थर की मूर्तियां, जरी जरदोजी, सजर पत्थर, चमड़े के विभिन्न उत्पादों, सॉफ्ट टॉयज, चितेरी आर्ट, चंदेरी एंब्रायडरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पेपर वर्क, कागज के उत्पादों के 50 स्टॉल लगाए हुए हैं। यह मेला प्रत्येक दिन पूर्वाहन 11:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा। इसमें हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो आरके सैनी, डा अचला पाण्डेय, डा श्रीहरि त्रिपाठी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डा कौशल त्रिपाठी, डा जय सिंह, डा सुनीता, डा अंकिता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक उमेश शुक्ल, डा राघवेन्द्र दीक्षित, डा अभिषेक कुमार, ललित कला संस्थान के डा अजय कुमार गुप्ता, डा ब्रजेश सिंह परिहार, डा संतोष कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के वसीउल अब्बास, जाहिद रजा, संतोष चौहान, अहमद नवील, डा रानी शर्मा, डा नवीन पटेल, डा प्रेमलता, अतीत विजय, देवेन्द्र कुमार, मुकेश कर्दम, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन डा मुन्ना तिवारी और आभार प्रदर्शन डा श्वेता पाण्डेय ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages