नरैनी, के एस दुबे । कस्बा स्थित सीताराम समर्पण महाविद्यालय में व्यापक व्यवस्था के साथ मिडटर्म परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को 175 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सीताराम समर्पण महाविद्मालय के परीक्षा प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि आज से विश्वविद्मालय मिडटर्म एग्जाम शुरू हो गये है यह परीक्षायें बीए , बीएससी, एमए हिंदी, राजनीति, विज्ञान और शिक्षा शास्त्र के होम एग्जाम 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक दो पाली में
महाविद्यालय में परीक्षा देते परीक्षार्थी। |
चलेगी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है । आज प्रथम पाली में बीएससी वनस्पति विज्ञान, बीए अंग्रेजी द्वितीय पाली में भूगोल ,गणित और एमए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर हिंदी शिक्षा शास्त्र और राजनीति विज्ञान की परीक्षाऐं सम्पन्न हुई जिसमें कुल 175 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रभारी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं।
No comments:
Post a Comment