दिव्यांगों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
दिव्यांगों ने तीन माह में एक गैस सिलेंडर मुफ्त मांगा
बांदा, के एस दुबे । दिव्यांगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में सभी दिव्यागों को अंत्योदय राशन कार्ड से जोड़े जाने के अलावा अन्य मांगें की गईं। दिव्यांगों ने कहा कि उनकी दुर्दशा पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। सीएम को संबोधित ज्ञापन में दिव्यागों ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को अंत्योदय राशन कार्ड से जोड़ा जाए। दिव्यांग अधिनियम 2016 जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। इसके साथ ही अगर दिव्यांग के साथ कोई व्यक्ति मारपीट करता है, उसके ऊपर दिव्यांग अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई होनी चाहिये। चाहे वह पिता व भाई, भतीजा आदि खानदानी ही क्यों न हो। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें दिव्यांग द्वारा रुकवाए जाने पर तत्काल रोकी जाए। न रोकने पर चालक व परिचालक के ऊपर
ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जाते दिव्यांग। |
दिव्यांग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिव्यांग, वृद्ध, विधवाओं को जांच कराकर आवास मुहैया कराए जाएं। प्रत्येक माह के किसी एक तारीख को दिव्यांगों की समस्या सुनी जाए और जांच कराकर चौबीस घंटे में निस्तारण कराया जाए। दिव्यांगजनों की बिजली मुफ्त दी जाए। प्रत्येक दिव्यांग को तीन माह में एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाए। दिव्यांगों को रोजगार के लिए पांच लाख रुपये का लोन सरकार की गारंटी पर दिया जाए। इस दौरान श्रीराम प्रजापति, पूनम देवी, जुग्गगू, राजकुमारी, रामदइया, गायत्री, मीरा, संगीता देवी, रजनी देवी, कामता प्रसाद, राकेश, जगरूप गुप्ता, रामबिहारी मवई, सुखरानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment