नहर कालोनी से निकाला जुलूस, की जमकर नारेबाजी
कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के मामले में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों गृहमंत्री को बर्खास्त करो के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। नहर कालोनी से जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. दीप गौतम की अगुवई में सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नहर कालोनी में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करो, बाबा साहब की जय के नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एससी/एसटी बहुजनों के
जुलूस निकालकर नारेबाजी करते बसपाई। |
मसीहा, प्रेरणाश्रोत व उद्धारक बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी संवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आकोश व्याप्त है। राष्ट्रपति से कहा गया कि बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर जी ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये। इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है। बसपाईयों ने मांग किया कि केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करके कड़ी कार्रवाई की जाए। जो नेताओं के लिए सबक हो। इस मौके पर पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, मुन्नालाल गौतम, संदीप जडेजा, राम बहादुर गौतम, महेश मिश्रा, सगीर खान, पवन सिंह, देवेन्द्र सिंह गौतम, मो. आसिफ, नीरज पासी, पीयूष गोयल, अभिषेक प्रताप सिंह, वीर प्रकाश लोधी, सुरेश राही, उपेन्द्र गौतम, धीरज बाल्मीकि, अब्दुल गनी गाजी, पीके गौतम, निर्मल गौतम, राजेश अंबेडकर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment