छात्रों के कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस को हुआ प्रोग्राम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

छात्रों के कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस को हुआ प्रोग्राम

मुंबई से आई टीम ने छात्रों को दिये टिप्स

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान के संचालित सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम में छात्रों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में मदद दी। इस कार्यक्रम में मुंबई से आई आईटी व मैनेजमेंट सेक्टर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। रविवार को जी टीवी सुभाष चंद्रा ग्रुप के सुनील जायसवाल की टीम के अनुराग, अभिषेक व दिशा ने विद्यालय के हायर सेकेंडरी छात्रों को उनके करियर विकल्पों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में मौजूद दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्हें अपने करियर से जुड़े सही फैसले लेने में मदद करते हैं।

छात्रों को जानकारी देती टीम।

विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी व सचिव डॉ अशोक पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को नये अवसरों के बारे में जानकारी देते हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। प्राचार्य तिवारी ने कहा कि मुंबई से आए विशेषज्ञों की सलाह से छात्रों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। छात्रों ने विशेषज्ञों के साथ संवाद कर विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी व उनके चेहरे पर दिखने वाला उत्साह यह स्पष्ट कर रहा था कि इस पहल ने उन्हें नई उम्मीदों और सपनों के साथ सशक्त बनाया है। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए मुंबई से आये विशेषज्ञों का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages