पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में कल पल्स पोलियो बूथ दिवस को सफल बनाए जाने के लिए शनिवार को जिला अस्पताल के प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छत्राओं व एनसीसी छात्र उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आठ दिसंबर को होने वाले बूथ दिवस पर लगाये गये अधिकारी, कर्मचारी तैनाती बूथ पर समय से पहुंचकर बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलायें व पल्स पोलियो को देश से भगाये। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते सीडीओ। |
बूथों पर निगरानी हेतु ड्यूटी लगायी गयी हैं वो निरन्तर भ्रमण करके शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलवायें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान बूथ दिवस 08 दिसंबर, ए-टीम दिवस घर-घर अभियान 09 दिसंबर से 13 दिसंबर, बी-टीम दिवस 16 दिसंबर को मनाया जायेगा। कुल बूथों की संख्या 1280, कुल ट्रांजिट टीमों की संख्या 42, घर-घर टीमों की संख्या 884, पर्यवेक्षकों की संख्या 256, सचल टीमों की संख्या 39 (ईंट भट्ठा एवं धुमन्तू परिवार हेतु), ईंट भट्ठों की संख्या 357, अभियान हेतु लक्षित बच्चे 419086, अभियान हेतु लक्षित घर 521134, अभियान हेतु प्राप्त वैक्सीन 464000 बीओपीवी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरि, सीएमएस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित आशा कार्यकत्री उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment