भाकियू लोकशक्ति ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

भाकियू लोकशक्ति ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

उच्च स्तरीय वार्ता करके किसानों को जेल से रिहा किए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों की मांगों को लेकर शनिवार को भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी के आवास पहुंचकर सीएम को संबोधित एक ज्ञापन विधायक पुत्र को सौंपते हुए उच्च स्तरीय वार्ता करके किसानों को जेल से रिहा किए जाने सहित अन्य मांगे उठाई। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक के आवास पहुंचा। जहां विधायक के न मिलने पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पुत्र को सौंपते हुए मांग किया कि उच्च स्तरीय वार्ता कराते हुए किसानों को जेल से

विधायक पुत्र को ज्ञापन सौंपते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।

रिहा किए जाने, यमुना प्राधिकरण के सभी किसानों को पुश्तैनी किसान माने जाने, जेवर एयरपोर्ट के किसानों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना व कामर्शियल योजना का एलाटमेंट किए जाने, जेवर विस्थापना किसानों की नीति में सुधार किए जाने, सभी गांवों व कस्बों का विस्तार किए जाने, मृत मवेशियों के लिए एक उचित स्थान व अवशेष के लिए प्लांट लगाने की मांग की गई। इस मौके पर सूरजभान पाल, अंजू प्रजापति, अतुल यादव, उमा देवी, बीना देवी, कुसमा देवी, अनीता देवी, सुखधाम देवी, आलोक कुमार, मनोज कुमार भी मोजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages