चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिला मुख्यालय के श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलिज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर छात्र-छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन प्रयागराज के एसपी पाल तथा संदीप सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में भविष्य बनाने तथा रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उच्च शिक्षा में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। संस्थान के काउंसलर संदीप
सिंह ने छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद रोजगार परख कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाले ग्रेजुएट कोर्स जिसमें इंजीनियरिंग फार्मेसी ला मैनेजमेंट में होने वाले बीबीए, बीसीए, डी फार्मा, बी फार्मा जैसे कोर्स के बारे में प्रवेश परीक्षा तथा फीस प्लेसमेंट आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया। जिससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीताराम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment