किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने मऊ में धरना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया। मऊ में आयोजित धरने में भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने बताया कि प्रदेश का किसान जमीनों के अधिग्रहण को लेकर चिंतित हैं। आक्रोश के चलते किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य हैं, लेकिन सरकार किसानों की आवाज दबा रही हैं। बताया कि नोएडा का किसान नोएडा प्राधिकरण से अपनी जमीनों के उचित मुवावजे के लिए आंदोलित है। किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ दिल्ली जाना चाहता है, लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा


किसानों के साथ बरर्बता की जा रही हैं, जो कि निंदनीय है। सरकार द्वारा किसानों को जेल ले जाने व मुकदमा लगाने जैसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो असहनीय है। भारतीय किसान यूनियन मांग करता है कि किसानों को उचित मुवावजा दिया जाए, किसानों को अपने के लिए आवाज बुलंद करने दिल्ली जाने दिया जाए, किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाए व किसानों को शांतिपूर्ण आंदोलन करने दिया जाए। किसानों से उचित व्यवहार न करने पर देश का किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर मण्डल सचिव रामकरण सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष नरेश तिवारी, तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, तीरथ सिंह, फौजी शत्रुघ्न सिंह, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages