समरसता दिवस पर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

समरसता दिवस पर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज बेड़ी पुलिया में शुक्रवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती की वंदना के बाद किया गया। सामाजिक समरसता कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा के विभाग संयोजक नितीश ने विद्यार्थियों को डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए समरसता का संदेश दिया। कहा कि सभी को छूआ-छूत, ऊंच-नीच, जाति-पाति से दूर हटकर सबके साथ


एक समान व्यवहार करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनानें का अर्थ तभी सार्थक होगा, जब हम उनके आदर्शों का अनुसरण अपने जीवन में करेंगे। इस मौके पर जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तेज प्रकाश, उपाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्यांग विश्वविद्यालय डॉ पवन प्रांत, मध्य क्षेत्र संयोजक डॉ रज्जन सहित शिक्षक, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages