कुंभ मेले के चलते मंडलायुक्त ने पार्किंग स्थल का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

कुंभ मेले के चलते मंडलायुक्त ने पार्किंग स्थल का लिया जायजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडल बांदा मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कुंभ मेले को देखते हुए विकासखंड मऊ में वाहन पार्किंग को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एवं औद्योगिक परिक्षेत्र, ओवरी, शुभ ढाबा के पास मऊ में स्थलीय निरीक्षण किया। शनिवार को मंडलायुक्त ने कहा कि घास की सफाई कर समतलीकरण करायें। यहां मोबाइल टॉयलेट पानी की व्यवस्था करायें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी मऊ को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों पर बैनर होल्डिंग लगवायें। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि पार्किंग को और अतिरिक्त जगह चिन्हित करें। पार्किंग में समस्या न हो। पार्किंग में लाइट व पानी

 पार्किंग स्थल का जायजा लेते मंडलायुक्त आदि।

की व्यवस्था करायें। मंडलायुक्त ने कहा कि जो बिजली के तार ग्राउंड से जा रहे हैं, उसे चेक कराकर तार टाइट करायें। जल संस्थान को निर्देश दिये कि औद्योगिक परिक्षेत्र में बनी टंकी संचालित है, पार्किंग में पानी की व्यवस्था करायें। पार्किंग स्थलों में टेंट-लाइट लगवायें। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि जो पार्किंग को जगह चिन्हित है, उसमें पुलिस सहायता केंद्र बनवायें। महाकुंभ तक पार्किंग को मेले तक रखे। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, पुलिस उपाधीक्षक फहद अली, खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम, थाना प्रभारी बरगढ़ पंकज तिवारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages