देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश, झांसी - डॉक्टर सत्यवीर टीवी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा मा कुलपति जी के मल्टी इंस्टीट्यूशनल, मल्टी यूनिवर्सिटी के बहुआयामी तकनीकि आदान प्रदान मिशन के अन्तर्गत कृषि विज्ञान संस्थान के डॉयरेक्टर प्रोफेसर आरके सैनी जी के मार्गदर्शन और डॉक्टर सत्यवीर सिंह सोलंकी के निर्देशन में एकदिवसीय कृषि एजुकेशनल एक्सपोजर परिभ्रमण कृषि स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं की टीम को विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्रीमान राजबहादुर सिंह, निदेशक कृषि विज्ञान प्रोफेसर आरके सैनी, निदेशक शोध प्रोफेसर एस पी सिंह जी ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर भ्रमण टीम की बस को शुभकामयो सहित बांदा कृषि एवम प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय बांदा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया । परिभ्रमण टीम संयोजक डॉक्टर सत्यवीर सिंह
सोलंकी के साथ डॉक्टर शहनाशी हाशमी, डॉक्टर जयनारायण तिवारी, डॉ महजबी हाशमी,श्रीनीतिराज, श्री आशीष तिवारी ने व्यवस्था सहित,डॉ नबीन कुमार, श्रीशोरभ, डॉ जितेंद्र कुमार ने अपना पूर्ण सहयोग दे कर कृषि एक्सपोजर परिभ्रमण को सफल बनाया। बांदा कृषि विश्व विद्यालय/ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मा कुलपति जी के दिशा निर्देशन के तहत , कुलसचिव डॉक्टर एस के सिंह जी के सानिध्य में डॉक्टर नासिर खान जी की अगुवाई व्यवस्थापन,बांदा कृषि संकाय दीन, प्रोफेसर जी एस पवार जी के गाइड लाइन के अनुसार, डॉ देव कुमार जी के पूर्ण देखरेख व भौतिक उपस्थिति सहित सहयोग से, भ्रमण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। परिभ्रमण के पूर्वाह्न में तकनीकी सत्र को प्रोफेसर जगन्नाथ पाठक,डॉक्टर देव कुमार, डॉक्टर जुगल किशोर तिवारी ने संबोधित किया। विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं क। भी समाधान किया । तदोपरांत संयुक्त रूप से मृदा विज्ञान विभाग प्रयोगशाला A AS फोटोमीटर, स्पेक्ट्रा मीटर, फ्लेम फ़ोटो मीटर नाइट्रोजन ऑटो निर्धारण यंत्रों का प्रयोग , प्रोफेसर अखिलेश श्रीवास्तव जी ने उद्यान विभाग, प्रयोगशाला के साथ फील्ड डिमॉन्सट्रेशन विशेषतः नींबू वर्गीय फल, डेट पीएम, चिरौंजी,अंजीर के साथ हाईटेक नर्सरी मॉड्यूल, डॉक्टर मुकेश मिश्रा ने कीट विज्ञान विभाग, प्रयोगशाला, डॉ अमित यादव ,डॉ धर्मेंद्र कुमार ने पादप रोग विभाग प्रयोगशाला, डॉ भालेंद्र राजपूत जी द्वारा एग्रो फॉरेस्ट्री के विभिन्न मॉड्यूल प्रोटेक्टेड टमाटर , silvi पाश्चर, हॉर्टिकल्चर, लेमनग्रास, डॉ अनिकेत कोल्हापुर जी ने इंटीग्रेटेड बायोडायवर्सिफाइड फार्मिंग सिस्टम- मछली पालन फसल उत्पादन, दलहन, तिलहन उत्पादन, फूलों की खेती, बागवानी, मुर्गी पालन, आदि मॉड्यूल, डॉक्टर दिनेश शाह ने एग्रोनॉमी के मॉडल्स, डॉक्टर आशुतोष रॉय ने जैव रसायन विज्ञान की उच्चीकृत प्रयोगशाला में जी सी एम एस, एच पी एल सी, आई सी पी एम् एस, पीएच, इ सी , इलेक्ट्रिक बैलेंस, कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, सल्फर मशीन का अनुप्रयोग, डॉक्टर सी एम सी जी ने जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग प्रयागशाला में विभिन उपकरणों की जानकारी दी। परिभ्रमण दल द्वारा बांदा विश्व विद्यालय के सीनियर डीन, डायरेक्टर, हेड्स, प्रोफेसरों द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में जनवरी में आयोजित कॉन्फ्रेंस संबंधी पोस्टर क। प्रदर्शन भी किया गया और अधिक से अधिक शोध पेपर भेजने की अपील की। भ्रमण टीम में मुख्य रूप से मनीष, अंकित, निशा, विजय, राजेश, मनीषा, कुलदीप, अखिलेश, अभिषेक, गुलशन, आकांक्षा,नीलेश, सूर्यप्रताप,खुशी, अनिकेत, राजू, पंकज, मोहित, रोहित आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment