कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन सभागार में 08 एवं 09 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय 12 वीं अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंहएवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर एनके शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉक्टर ए के वर्मा को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से सहभागिता कर रहे वैज्ञानिकों की संख्या 250 से अधिक होने की संभावना है। डॉ.शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक अनुसंधान है। उद्घाटन अवसर पर डॉक्टर सुशीला देवी श्रेष्ठा, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू नेपाल एवं डॉ.नरेंद्र भोजक, बीकानेर विश्वविद्यालय, राजस्थान सहित लगभग 18 राज्यों
और विदेश से नाइजीरिया, यूनाइटेड स्टेट, कोट द इवोर देश के वैज्ञानिकों ने भी पंजीकरण कराया है। इस अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समुदाय द्वारा कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह को ग्लोबल रिसर्च फॉर ए बेटर टुमारो विषय के की नोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. सी. एल. मौर्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार, प्रोफेसर कौशल कुमार को अतिथि वक्ता के रूप में प्रतिभाग़ करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस परिचर्चा के उपरांत प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर निकट भविष्य में आने वाली चुनौतियों का समाधान वैज्ञानिक शोधों द्वारा किए जाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे समाज को सहायता प्राप्त होगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ.एन.के.शर्मा, अधिष्ठाता, कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, इटावा एवं डॉक्टर सीमा सोनकर सदस्य आयोजन समिति द्वारा उक्त जानकारी प्राप्त कराई गई है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त निदेशक, अधिष्ठाता एवं अन्य वैज्ञानिक की उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment