डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा विकास समिति ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा। जिस पर गावों में फैल रही अवैध प्लाटिंग की शिकायत की गई। बताया गया कि बिंदकी तहसील के सौंरा ग्राम सभा में हाईवे से सटे कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर उसे बेचा जा रहा है। सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कृषि योग्य भूमि को प्लाट के रूप में विकसित कर खरीद बिक्री के लिए नियमानुसार डायवर्सन करना पड़ता है। एक से अधिक प्लाट काटने के बाद नियमानुसार कॉलोनाइजर एक्ट के तहत सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसकी खरीद बिक्री होनी चाहिए लेकिन, बिना पंजीयन के ही न केवल आवासीय कालोनी तान रहे हैं। नियमानुसार निजी भूमि पर कालोनी का निर्माण कराने से पहले लाइसेंस लेना पड़ता है। कालोनाइजर को संबंधित नगर पालिका से डायवर्सन के लिए एनओसी लेना होता है। कालोनाइजर को ट्रांसफार्मर, पानी, सड़क का निर्माण कराना होगा।
सौंरा ग्राम सभा में हाईवे से सटी कृषि भूमि पर चल रही प्लाटिंग का दृश्य। |
पार्क के लिए भूमि आरक्षित रखनी होगी। टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से भी कालोनी निर्माण के लिए अनुमति लेनी होगी। एक एकड़ से कम क्षेत्र में कालोनी बनाई जा रही है तो पालिका में वर्तमान रेट का 15 प्रतिशत आश्रय शुल्क जमा करना पड़ता है, अगर एक एकड़ से ज्यादा जमीन है तो एयर डिस्टेंस दो किमी के भीतर ईडब्ल्यूएस बनाने के लिए जमीन छोडनी पड़ती है। अवैध प्लाटिंग के जरिए हर साल करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी होती है। कृषि भूमि पर आवासीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बेची जाती है। वर्तमान में अवैध प्लाटिंग करने वाले राजस्व को करोड़ों रुपये का चूना लग रहे है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी भी नियमों को न मानते हुए हाईवे से सटे प्लाटिंग पर अधिकारियों ने आंख बंद कर रखी है। जल्द कार्यवाही न हुई तो संगठन प्रदर्शन के लिए विवश हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment