पीड़ित प्रधान ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां ब्लाक की ग्राम पंचायत पुरइन के प्रधान को पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने पहले गाड़ी से टक्कर मारी। फिर लात-घूसों से जमकर पीट दिया। पीड़ित प्रधान ने थाने में शिकायती पत्र देने के साथ-साथ एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में प्रधान दयाराम मौर्य ने बताया कि गांव के कुछ दबंग उससे रंजिश रखते हैं। दो दिसंबर को वह पैदल अपनी दुकान जा रहा था। तभी स्कूल वैन से उसे पीछे से
पीड़ित प्रधान। |
टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। शिकायत करने पर दबंगों ने उसे गालियां देते हुए जमकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। प्रधान का कहना रहा कि इनका गांव में एक समूह है जो ऐसी घटनाएं आए दिन करते हैं। पीड़ित प्रधान ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment