चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत अकबरपुर में किया गया। जिसमें जन चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान डीएम ने आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग, मिशन शक्ति, राजस्व कार्यो आदि से संबंधित स्टालों का अवलोकन कर आने वाले लाभार्थियों का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि सभी की सुविधा के लिए जन चौपाल का आयोजन ब्लॉक वार व तहसील वार किया जा रहा है। जिसमें सभी विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहते हुए समस्या का निस्तारण कराएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ लेने के लिए कहा। डीएम ने कहा कि जन चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो जाएगा तथा तो आम जनता को कलेक्टरेट व तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बताया कि जल्द ही शासन द्वारा सभी किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। किसान इस गोल्डन कार्ड के प्रयोग से लोन, किसान सम्मान निधि, खाद व बीज आदि ले
सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं एवं किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण वासियों से कहा कि एक महीने से 11 महीने आयुवर्ग तक के के जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण कराएं, नहीं तो गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाएं गए शौचालयों का प्रयोग व उद्देश्य के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें। साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग न करते हुए कपड़े की थैली का प्रयोग करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। बैठक में डीसी एनआरएलएम आप मिश्रा, डीसीमनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, ग्राम प्रधान गुडिया देवी सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment