चकबंदी कार्य में लापरवाही करने वाले लेखपाल को तत्काल करें निलम्बित- राजेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

चकबंदी कार्य में लापरवाही करने वाले लेखपाल को तत्काल करें निलम्बित- राजेश

समीक्षा बैठक में चकबंदी उप संचालक ने दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : प्रदेश के चकबंदी आयुक्त भानुचंद्र गोस्वामी और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर जिले में चकबंदी प्रक्रिया भी ग्रामों में चकबंदी कार्ययोजना 2024-25 के अनुरूप कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उप संचालक चकबंदी अपर जिलाधिकारी राजेश प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चकबंदी प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ गति प्रदान करने पर जोर दिया गया। बैठक में उप संचालक चकबंदी अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद ने कहा कि टुकड़ों में बंटी किसानों की जमीन को एक स्थान पर करने के साथ रास्ते और अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए स्थान देने, अवैध कब्जे से भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से चकबंदी की जाती है। जिले में वर्तमान समय में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में धारा सात के अंतर्गत भू-चित्र पुनरीक्षण में 21 गांव, धारा आठ में पड़ताल स्तर पर तीन गांव, धारा नौ विनियम अनुपात में एक गांव, धारा 10 पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर में चार गांव, धारा 20 प्रारम्भिक चकबंदी योजना के निर्माण व प्रकाशन में 11 गांव, धारा 23 चकबंदी योजना के पुष्टीकरण में 12 गांव, धारा 24 कब्जा


परिवर्तन में 13 बुजुर्ग, धारा 27 अंतिम अभिलेख की तैयारी के तहत तीन गांव खरुही, खरौंध व छेछरिहा बुजुर्ग व धारा 52 प्रकाशन में खंडेहा, हर्रा, बगरेही, खरौंध, मऊ मुस्तकिल, खरुही, सालिकपुर, छेछरिहा बुजुर्ग व मलवारा गांव शामिल है। जिनमें खंडेहा व मऊ मुस्तकिल में प्रकाशन कराया जा चुका है। बैठक में सहायक चकबंदी अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि राजापुर तहसील के महरुछ गांव में लेखपाल संजीव द्वारा आकार पत्र 11 व आकार पत्र 23 गलत लिखे गए थे। इस पर उप संचालक चकबंदी ने बंदोबस्त अधिकारी को निर्देश दिए कि इस प्रकार की लापरवाही करने वाले लेखपाल को तत्काल निलम्बित करें। इसके अलावा कार्य में लापरवाही करने के कारण लेखपाल मोहित कुमार, अमित कुमार, महेन्द्र शर्मा, सर्वेश कुमार, अशोक कुमार और अयोध्या प्रसाद का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप चकबंदी कार्य में किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिससे चकबंदी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर लोगों का विश्वास कायम रहे। इसी उद्देश्य के साथ ग्राम चौपालों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस मौके पर चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल वर्धन, चकबंदी अधिकारी शैलेन्द्र द्विवेदी, सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार, रमाकांत यादव, कैलाश नाथ, रामराज, कानूनगो विजय करण आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages