मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : प्रयागराज महाकुंभ मेले के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मऊ के उपजिलाधिकारी सौरभ यादव ने होर्डिंग एरिया एवं यूपीसीडा कैम्पस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मऊ के उपजिलाधिकारी सौरभ यादव ने क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद, तहसीलदार रामसुधार राम, खण्ड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा, आपूर्ति निरीक्षक अनुज सिंह, विद्युत विभाग के अवर अभियंता सौरभ अग्रहरि समेत लोनिवि और राजस्व विभाग की टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि होर्डिंग एवं पार्किंग स्थल को बराबर कराया जाए और जेसीबी से झाड़ियां हटवाकर चिन्हित भवनों की समुचित
सफाई कराई जाए। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी टेंट, रजाई-गद्दे व पानी टैंकर की व्यवस्था तथा विद्युत विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था और पूर्ति निरीक्षक द्वारा नाश्ते एवं भोजन की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि होर्डिंग एरिया प्रथम व द्वितीय में सफाई टेंट के साथ पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यूपीसीडा चित्रकूट प्रबंधक पार्किंग के सामने वाले भवन में अधिकारियों के बैठने के लिए सफाई के साथ कुर्सी व मेज की व्यवस्था कराए और नगर पंचायत ई-टॉयलेट की व्यवस्था करे। साथ ही बरगढ़ थाना प्रभारी को बैरिकेड़िग व सुरक्षा व्यवस्था करने एवं भ्रमण करते हुए सतर्कता दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment