Pages

Wednesday, December 18, 2024

डीएम ने स्पोर्ट स्टेडियम में उपलब्ध कराये खेल उपकरण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने खेल व खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट स्टेडियम चित्रकूट में खेल उपकरण उपलब्ध कराने पर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। कहा कि ऐसे उपकरणों की 1999 से आवश्यकता थी। डीएम ने खिलाड़ियों के लिए जूडो, कबड्डी के गद्दे, हाई जंप के गद्दे, ग्रास बार, रोलर, क्रिकेट पिच, टर्फ दो सिंथेटिक डुप्टेड विकेट, नेट, लाइट, बॉक्सिंग रिंग, जिम हाल में चार एक ग्लास डोर लगाकर खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधायें दी। खिलाड़ियों ने डीएम के प्रति आभार जताया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार से डीएम

 निरीक्षण करते डीएम।

ने जानकारी ली कि यहां किन-किन खेलों की सामग्री की आवश्यकता है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने उन्हें खेल उपकरण उपलब्ध कराने को अनुरोध किया। डीएम ने सभी सुविधायें उपलब्ध करा दी हैं। भविष्य में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता डीएम ने वॉलीबॉल की कराई जायेगी। राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है। खिलाड़ी इन उपकरणों को पकड़ प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जो पहले नहीं होता था।


No comments:

Post a Comment