जसपुरा में महापरिनिर्वाण दिवस का किया गया आयोजन, पुष्प अर्पित करते हुए दी श्रद्धांजलि
बांदा, के एस दुबे । जसपुरा सहकारी समिति में बाबा साहब डॉ. भमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान मौजूद रहे जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर बाबा साहब के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। जसपुरा सहकारी समिति में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण
संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने महापरिनिर्वाण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और अधिकारों का संदेश दिया। इस अवसर पर उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम का माहौल उमंग और श्रद्धा से भरपूर था, और लोग बाबा
मौजूद लोग |
साहब के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते दिखे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और समर्थकों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री अखिलेश दीक्षित, राकेश सिंह दादा, रमेश साहू (चेयरमैन, तिन्दवारी), सुधीर सिंह मटौध (चेयरमैन), अनूप सिंह (मंडल अध्यक्ष, जसपुरा), राकेश सिंह उर्फ राजू, श्यामबाबू पाल (बड़ोखर), अमित निगम (पैलानी), अनूप तिवारी, और सीराजध्वज तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
No comments:
Post a Comment