देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)
झांसी। डा.बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने परिसर स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने विद्यार्थियों से डा.अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात कर देश के विकास में अहम भूमिका निभाने का आहवान किया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि डा. अंबेडकर ने बहुजन समाज को हक व अधिकार दिलाने का काम किया। उन्होंने भारतीय संविधान की रचना में अहम भूमिका निभाई। हमें संविधान को ध्यान में रखकर विकास के लिए सतत प्रयास करते
रहाना है। वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि डा. अंबेडकर का सार्वजनिक वित्त के क्षेत्र में अग्रणी कार्य रहा है। उनके विस्तृत और वस्तुनिष्ठ विश्लेषण ने केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों में एक अंतर्दृष्टि प्रदान की है। परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने कहा कि डा. अबेडकर अर्थशास्त्र के विषय में औपचारिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले शुरुआती भारतीयों में से एक थे। उन्होंने 1917 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की पढ़ाई की और बाद में उन्हें 1921 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में डीएससी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो एसपी सिंह, प्रो डीके भट्ट, प्रो विनीत कुमार प्रो सुनील प्रजापति, उप कुलसचिव शेख अंजुम, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे, डॉ अतुल खरे, विवेक अग्रवाल अन्य शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डा. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं उन्हें याद किया ।
No comments:
Post a Comment