श्रमदानियों ने की बैठक, भंडारे की तैयारियों को दिया अंतिम रूप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

श्रमदानियों ने की बैठक, भंडारे की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

सभी श्रमदानियों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां, भंडारे के दौरान न हो अव्यवस्था

बबेरू, के एस दुबे । शुक्रवार को स्वामी अवधूत आश्रम, मौनीबाबा धाम में आयोजित श्रमदानी कार्यप्रभारियो की आवश्यक बैठक में तीन दिवसीय विशाल भंडारा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई। विगत वर्षों की भांति आगामी 15, 16, 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वामी अवधूत महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने के कारण उनके शोक संतृप्त श्रमदानी कार्यप्रभारी शिष्यों ने बैठक के दौरान विशाल भंडारा की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। शिष्यों का मानना है कि परम पूज्य स्वामी अवधूत जी महाराज अदृश्य रूप में हम लोगों के बीच हैं। जो अभी से लेकर पूरे भंडारा अवधि तक सभी व्यवस्थाएं देखेंगे और हम सब को इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने की शक्ति देंगे। यह उनका भंडारा है इसलिए वह स्वयं इसको देखेंगे, हम सब निमित्त मात्र हैं। भंडारा 2024 के अंतर्गत रविप्रकाश सिंह संजय

सिमौनीधाम में बैठक के दौरान मौजूद श्रमदानी।

जसईपुर, शिवनायक सिंह परिहार प्रधान भिड़ौरा, बीके सिंह भरखरी, अनुज कुमार प्रधान टोला कला, मनोज तिवारी महोबा, बाला महाराज देवरथा, अरविंद कसौंधन बबेरू तथा ममता त्रिपाठी को कड़ाही व्यवस्था, बब्बू तिवारी, ज्ञान यादव, छत्ता तथा चुनबदवा पडरी को रसद आपूर्ति कड़ाही व्यवस्था, शिवमिलन दुबे मर्का को पूड़ी भण्डार कक्ष, बैजनाथ साहू को आटा मड़ाई, कमल सिंह यादव प्रधान मियांबरौली को आलू कटाई, रजोल यादव को आलू धुलाई, अंकित सिंह टोला कला को प्रसाद आपूर्ति, आशीष सिंह साड़ा को पूड़ी आपूर्ति, महानरायण शुक्ला खौड़ा को वी आई पी काउंटर बिछावन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अरूण सिंह पटेल जसईपुर, बृजमोहन सिंह लाला कुचेंदू, अनिल सिंह बिसंडी, बच्चा सिंह काजीटोला, अर्जुन सिंह बगेहटा, प्रेम सिंह पतवन, मनोज सिंह भदवारी, शिवनायक सिंह परिहार और श्रीपाल सिंह यादव छिरहुटा को प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश सिंह मुंगुस, सतेंद्र कुमार पाठक तथा पप्पू सिंह टोला कला को संत सेवा, रामू परसौली को पत्तल सुरक्षा, हरिशरण शर्मा पूर्व प्रधान को सब्जी ढुलाई तथा कार्यशाला सफाई व्यवस्था, ओमदत्त द्विवेदी तथा ब्रजकिशोर सिंह को प्रवेश द्वार, राजाबाबू सिंह परमार, मोहित सिंह तथा कमालुद्दीन को निकास द्वार, पूर्व प्रधान सुलेमान, सर्वेश तिवारी तथा निमेश मिश्रा को भंडारा देखरेख, राजू सविता, दीपक सिंह तथा प्रभात सिंह हाड़ा को पुरुष प्रवेश द्वार, आरती सिंह कबरई को महिला प्रवेश द्वार, मुन्ना तिवारी तथा लाला यादव को चाय काउंटर, सुरेश गौतम अतर्रा को प्रसाद आपूर्ति काउंटर चेकिंग, लाखन सिंह पारा को भंडारा संचालन, राजेश द्विवेदी को आगंतुक स्वागत सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पंजीयन कक्ष, बिजली, टेंट व साउंड सर्विस की जिम्मेदारी पूर्व की भांति आनंद स्वरूप द्विवेदी संभालेंगे। अगली बैठक 12 दिसंबर को स्वामी अवधूत आश्रम में आयोजित होगी जिसमें श्रमदानियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्रमदानियों के ठहरने के लिए आवास आवंटित किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages