कोतवाली परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक
नरैनी, के एस दुबे । कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक कस्बे सहित क्षेत्रीय लोगो के बीच आयोजित की गई।इस दौरान डीजे बजाने वाले और विभिन्न दलों से तालुक रखने वाले लोगो से वार्ता की गई। साथ ही नगर पंचायत कर्मियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए।कोतवाली में बैठक में मौजूद लोगो ने जाम की समस्या की बात कही इस दौरान उपजिआधिकारी सत्य प्रकाश नगर पंचायत कर्मियों को कस्बे में तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।बताया कि एक सप्ताह में व्यापारियों को बुलाकर सहमति के आधार पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा।सभी अनाधिकृत रूप से सड़क पटरी में काबिज दुकानदारों के पेनाल्टी लगाई जाए। बोर्ड परीक्षा नजदीक है।बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में कड़ी हिदायत देते हुए डीजे वालों को तय समय और निर्धारित ध्वनि के अंदर ही वाद्य यंत्रों के प्रयोग करने की बात कही।
कोतवाली परिसर में बैठक को संबोधित करते एसडीएम |
बैठक में कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने डीजे बजाने वाले लोगो को मौखिक रूप से निर्देशित किया कि बिना आदेश के रात्रि 10 बजे के बाद डीजे न बजाए जाने की सलाह दी।कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के पालन किए जाने की हिदायत दी।साथ ही आगाह करते हुए बताया कि रात में 10 बजे के बाद अगर डीजे वालों के नियमों की धज्जियां उड़ाई तो तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बताया कि अब लगातार अभियान चलाकर कोतवाली पुलिस अराजकता फैलाने और ध्वनि विस्तारक यंत्र लादे वाहनों के पकड़े जाने पर सीज की कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मौजूद उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने की मौजूदगी में सभी को बुलाकर बैठक ली।इस दौरान मौजूद डीजे वालों को निर्धारित समय सीमा और निर्धारित ध्वनि का पालन करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment