लक्ष्य के सापेक्ष हासिल की जाए प्रगति : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

लक्ष्य के सापेक्ष हासिल की जाए प्रगति : डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति और पल्स पोलियो संबंधी बैठक में दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम जिला स्वास्थ्य समिति और पल्स पोलियो की जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों और सभी सूचकांकों की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष अभी कम संस्थागत प्रसव हो रहे हैं ,जिसमें सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष

बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप।

प्रगति को हासिल करें। जिलाधिकारी ने टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि कुछ ब्लॉक कम है उन्हे प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में यूनिसेफ द्वारा बताया गया कि सपोर्टिव सुपरविजन बहुत कम है जिस पर सभी को निर्देशित किया गया कि समस्त टीकाकरण सत्रों का भ्रमण कराएं। इसी तरह आशा चयन की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि जनपद में 60 आशाओ का चयन किया जाना था, जिसमें से मात्र 14 का है चयन किया गया।, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक माह के अंदर समस्त आशाओं का चयन करा लिए जाए। उन्होंने
बैठक में मौजूद अधिकारीगण

आगामी 8 दिसंबर 2024 से शुरू होने पल्स पोलियो कार्यक्रम की सभी तैयारियां को पूर्ण किए जाने के निर्देश चिकित्सा विभाग के संबंधित सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों पल्स पोलियो के दिन अवकाश पर खोले जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, सीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages