प्रधान पर मंदिर की जमीन में दुकानें बनवाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

प्रधान पर मंदिर की जमीन में दुकानें बनवाने का आरोप

प्रतिनिधि मंडल ने आचार्यकुलम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । महादेव बाबा विराजमान मंदिर मालिक रमेश गिरि गोसाई समिति चांदपुर गाटा संख्या 3637 एवं 3638 3639 और 3641 पर स्थित है। वहां पर धर्म जागरण, रामलीला, रावण वध जैसे धार्मिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते हैं। गांव में बारात घर न होने के कारण वहां पर बारातें रुकती हैं। जो राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है। जिस पर ग्राम प्रधान शिव शंकर सिंह पुलिस की सांठगांठ से अपने स्वार्थ के निमित्त व्यवसाय के उद्देश्य की पूर्ति हेतु अतिक्रमण

आचार्यकुलम संस्थापक अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपता प्रतिनिधि मंडल।

करके मंदिर की जमीन पर दुकान बनवा रहा है। जो कि निहायत गलत है। विरोध करने पर पुलिस द्वारा उल्टा फर्जी मुकदमा में जेल भेजने की धमकी दी जाती है। प्रशासन से आग्रह किया कि उपरोक्त गलत गतिविधि पर अभिलंब रोक लगाकर धार्मिक स्थल की जमीन को सुरक्षित किया जाए। चांदपुर निवासी जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र जिलाधिकारी एवं आचार्यकुलम संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला को देखकर गुहार लगाई। आचार्यकुलम का प्रतिनिधिमंडल यथाशीघ्र स्थलीय दौरा कर जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages