कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय त्रिलोकीपुर में जागरूकता गोष्ठी आयोजित
फतेहपुर, मो. शमशाद । नेहरू युवा संगठन टीसी के तत्वावधान में विकास खंड तेलियानी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिलोकीपुर में बाल विवाह निषेध जागरूकता गोष्ठी का आयोजन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में बाल विवाह के दुष्प्रभावों, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा, बालिकाओं की ट्रैफिकिंग के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह कानूनी ही नहीं सामाजिक अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं पर शैक्षिक, शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है। जिससे कम उम्र की बालिकाओं का जीवन नरकीय बन जाता है। बाल
जागरूकता गोष्ठी में भाग लेते समिति के पदाधिकारी। |
कल्याण समिति के सदस्य रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि कानूनी रूप से बाल विवाह कराने वाले अभिभावकों के साथ रिश्तेदार, टेन्ट, बाजे, सजावट, खाना बनाने वाले शामिल लोग सभी दोषी माने जाएंगे। समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि बाल विवाह न करें और न ही आस-पड़ोस में विवाह होने दें। उम्र में विवाह से लड़कियों के शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है। बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने जानकारी दी कि जगह जगह पर ऐसे रैकेट सक्रिय है जो बालिकाओं को बहला फुसला कर घर से निकल ले जाते है फिर उनको बेंच देते है। बच्चों को सतर्क रहना है कि वह किसी के बहकावे में न आए। किसी भी परेशानी की स्थिति में पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर सूचना दें। इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी मोहनी साहू ने पीड़ित महिलाओं में पीड़ित नाबालिक बालिकाओं को आश्रय देने हेतु महिला हेल्प लाइन नंबर 181 पर कॉल कर के सहायता ले सकती है। संयोजक नेहरू युवा संगठन टीसी की कार्यक्रम प्रबंधक अनिता वर्मा ने बालिकाओं के मध्य जेंडर समानता, माहवारी स्वच्छता, मोबाइल का सदुपयोग आदि की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment