पांच दिसंबर से खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

पांच दिसंबर से खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

जिले की तीन फिल्में होंगी प्रदर्शित, मप्र सीएम करेंगे शुभारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बुंदेलखंड के लिए गर्व का क्षण लेकर आ रहा है। जिले में बनी तीन  फिल्में सपना देखा है हमने, कालीघाट व बुनियाद फेस्टिवल में प्रदर्शित होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मप्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। फेस्टिवल को दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को समर्पित किया जायेगा। रविवार को फेस्टिवल उप्र प्रभारी/बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ये आयोजन पांच से 11 दिसंबर तक चलेगा। मुंबई की फिल्मी हस्तियों के साथ यहां बुंदेलखंड की कला-संस्कृति का जलवा बिखरेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना है। जिले के पाठा क्षेत्र के प्राथमिक

बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह।

विद्यालय बंभिया के बच्चों ने स्वच्छता पर बनाई फिल्म सपना देखा है हमने, विशेष आकर्षण होगी। इसके साथ ही शॉर्ट फिल्म बुनियाद व कालीघाट दर्शकों के बीच दिखाई जायेगी। इन फिल्मों से जुड़े कलाकारों व निर्देशकों को फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। हर दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें बुंदेलखंड की परंपरागत प्रस्तुतियों के साथ मुंबई की झलक देखने को मिलेगी। मंच पर न केवल फिल्मी सितारे, बल्कि उप्र-मप्र के मंत्री व केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे। बुंदेलखंड की धरोहर व संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर लाने का ये प्रयास क्षेत्र के विकास व पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages