ट्रक-बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में आधा दर्जन यात्रियों की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

ट्रक-बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में आधा दर्जन यात्रियों की मौत

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजर्माग में शुक्रवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में रैपुरा गांव में प्रयागराज की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी सामने कर्वी की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे आधा दर्जन बोलेरो सवार यात्रियों की मौत हो गई और पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर चित्रकूटधाम मंडल बांदा के कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाने के कुन्डलिया निवासी जमुना अहिरवार (45) के पिता कामता का निधन बीते रविवार को हो गया था। जिनकी अस्थियों का विसर्जन करने के लिए जमुना अपनी पत्नी फूला (40), पुत्र राज (18), आकाश (15) और अपने रिश्तेदार नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मंगना (65) व रामस्वरूप यादव के साथ मऊखेड़ा निवासी निसार खान पुत्र छुंदन की बोलेरो गाड़ी लेकर बीते बुधवार को प्रयागराज गए थे। गुरुवार को पिता की अस्थियां विसर्जित करने के बाद शुक्रवार को सबेरा होने तक घर पहुंचने के उद्देश्य से जमुना अहिरवार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ


प्रयागराज से बोलेरो से रवाना हो गए। रास्ते में सबेरे लगभग साढ़े पांच बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रैपुरा गांव में कर्वी की ओर से आ रहे एक ट्रक से बोलेरो टकरा गई। आसने-सामने हुई इस जोरदार भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। साथ ही ज्यादातर यात्री मरणासन्न हो गए। दो गाड़ियों की भिडंत से हुई तेज आवाज सुनकर रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल तत्काल मौके पर पहुंच गए। साथ ही सभी को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नन्हें, हरिराम, मोहन, रामू, मंगना व रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया। साथ ही जुमना, फूला, राज व आकाश को गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर चित्रकूटधाम मंडल बांदा के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रैपुरा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल जाकर चिकित्सकों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages