गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना आशाओं की जिम्मेदारी - डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 23, 2024

गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना आशाओं की जिम्मेदारी - डीएम

आशा सम्मेलन सम्पन्न 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर में सोमवार को सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।  मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का फिडबैक भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह पता चल पाता है कि किन योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है ,इसे वर्तमान में जिलाधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित आशाओं से कहा कि आप लोग गांव में रहती हैं। क्षेत्र में भ्रमणशील होकर कार्य करें। कहा कि आप लोगों का वेतन कम है । वह विधानसभा के सत्र में वेतन वृद्धि से संबंधित  प्रश्न उठाएंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी से कहा कि एयरपोर्ट के नीचे की ग्राम पंचायत में  प्रसव से संबंधित समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ददरी में भी ऐसा देखने को मिलता है , इस संबंध में व्यवस्थाएं कराए। 

आशा बहू को जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशस्ति पत्र देते डीएम

जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जी एन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन एवं भारत सरकार के समन्वय  द्वारा चलाए जा रहा है। सभी आशाओं का दायित्व है कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि कुछ आशाएं  अपने कार्य को गंभीरता से नहीं लेती हैं । जबकि गर्भवती महिलाओं की तीन चार बार जांच होनी चाहिए ,यह नहीं हो पा रही है। कहा कि 50 प्रतिशत महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पता है, जो खराब स्थिति दर्शाती है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार आप लोगों को पैसा देती है, इसलिए आप लोग को शत प्रतिशत काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सही देखभाल न होने  से बच्चा का वजन कम होता है एवं कुपोषित हो जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए । महिलाओं का प्रसव जिला अस्पताल में होना चाहिए। जिससे भारत सरकार द्वारा उनका पैसा दिया जा सके,अगर वह बाहर जाती है तो उनसे अतिरिक्त 15-20 हजार अस्पताल में देना पड़ता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को रेफर ना करें, कहा कि जो बच्चा पैदा होता है उसका वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे छूट जाते हैं ,वह तमाम तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। कुछ आशा कार्य नहीं करती हैं जिससे कि जनपद में भी रैंकिंग खराब होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की जांच के साथ खिलवाड़ न करें इसमें आप लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।  मुख्य विकास अधिकारी  अमृतपाल कौर ने कहा कि  जो आशाएं  मानक के अनुरूप कार्य किया है उनको सम्मानित किया जा रहा है, कहा कि आप लोग उत्साह के साथ कार्य करें । कहा कि इसकी फीडबैक भी लिया जाता है आप लोग नौकरी न समझ कर नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।  भाजपा जिलाध्यक्ष  लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि आशा ही जीवन है, कहां कि स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आप लोग गर्भवती महिलाओं और बच्चों का सेवा का सराहनीय कार्य कर रही हैं। चिकित्साधिकारी तनुषा टीआर ने आशाओं को प्रथम इलाज के बारे में बताया,  उन्होंने कहा कि किसी को चोट लग जाती है तो उसे तत्काल साफ कपड़ों से बाधें, अगर रक्त से कपड़ा डूब जाता है तो तुरंत उसे दोबारा साफ कपड़े से बांधा जाता है। इसके पश्चात डॉक्टर के पास लेकर जाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक पहाड़ी  के ममता देवी, सुनीता देवी, जमुनिया देवी, मऊ से रानी देवी, कविता देवी, वंदना देवी, शिवरामपुर गिरीश देवी, निर्मला, सुमित्रा रामनगर से हेमा देवी, गुड़िया देवी, संतोष कुमारी मानिकपुर बंदना देवी, राजकुमारी, राजेश्वरी को प्रथम  द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को क्रमशः पांच,दो व एक हजार रुपए  किट सहित प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा शश दिव्या त्रिपाठी, संगठन प्रभारी भाजपा  रंजना उपाध्याय, सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages