कानपुर, प्रदीप शर्मा - कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं भगवान परशुराम महासभा के संयुक्त तत्वाधान में कलम फार्म हाउस बिठूर में रविवार को एक दिवसीय बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर के विशिष्ट सेवा देने वाले चिकित्सक पत्रकार अधिवक्ता एवं समाजसेवी जनों को प्रशस्ति पत्र, फरसा एवं भगवान परशुराम जी का चित्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम महासभा की उत्तर पश्चिम शाखा का पुनर्गठन किया गया। इस शाखा में अध्यक्ष पं.अनिल द्विवेदी पुनः अध्यक्ष,महामंत्री डॉ.विपिन शुक्ला उपाध्यक्ष अमित तिवारी एवं सहयोगी उपाध्यक्ष भानु प्रताप को समिति की ओर से दायित्व दिया गया। सम्मान
समारोह में कानपुर नगर के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.पी.शिवहरे, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.राहुल रंजन, ज्योतिषाचार्य डॉ. शिव त्रिवेदी, जेएमडी ग्रुप के डायरेक्टर संजीव दीक्षित, शैलेश अवस्थी, निखिलेश दुबे, श्याम नारायण शुक्ला, यूनिट हेड नीलाब्ज द्विवेदी,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मन्डल अध्यक्ष देवेश द्विवेदी, महामंत्री सन्तोष तिवारी, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, एडवोकेट हरिशंकर यादव, एडवोकेट राजीव द्विवेदी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश अवस्थी भगवान परशुराम महासभा एवं विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह राठौर, आयोजन डॉ.अनिल द्विवेदी डॉ विपिन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment