चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को डीएम ने एडीएम व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों से कहा कि ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस की सीसीटीवी कैमरों का संचालन लगातार करायें। सुरक्षा में लगे पुलिस कमियों से कहा कि मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वहन करें। किसी प्रकार की लापरवाही न हो। निरीक्षण दौरान एडीएम
वेयरहाउस का निरीक्षण करते डीएम। |
एफआर उमेश चंद्र निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, अपना दल जिलाध्यक्ष रामसिया सिंह, बसपा विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष समेत संबंधित अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment