तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता

कानपुर, प्रदीप शर्मा - गोविंद नगर स्थित डी.बी.एस.कॉलेज  में चल रहे तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के 79 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय आपदा प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी रहा। छात्रों ने अपने पोस्टरों में आपदा प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी के महत्व, आपदा के समय में सामुदायिक सहयोग के उदाहरण, और आपदा प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के तरीकों पर प्रकाश डाला।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने अपने पोस्टरों में रंगीन और आकर्षक चित्रों का उपयोग करके आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण


संदेशों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रो. सी एम सक्सेना, प्रो.रंजना श्रीवास्तव एवं प्रो.सुनील उपाध्याय ने छात्रों का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता निगम एवं उनकी टीम को बधाई दी। प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के समापन समारोह में किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अनुपम दुबे, डॉ.गौतम हल, डॉ.अनीता सिंह, डॉ.तमन्ना बेगम, डॉ. दीपाली द्विवेदी, डॉ.मंजू भास्कर, संदीप पाल, डॉ.ज्ञान प्रकाश, डॉ. महेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages