आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने किया शहर भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त, डीआईजी समेत पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल गश्त करते हुए तेज ध्वनि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। लोगों को हिदायत दी कि तेज ध्वनि से स्पीकर न बजाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर तेज ध्वनि (साउंड पॉल्यूशन) के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। विशेषकर उन स्थानों पर जहां तेज आवाज़, पार्टी
शहर में भ्रमण करते मंडलायुक्त और पुलिस अधिकारी |
शोर और अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों को असुविधा हो होती है। सभी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण जैसे कि तेज म्यूजिक सिस्टम, सार्वजनिक आयोजनों में शोर और अन्य अव्यवस्थित ध्वनियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, ताकि जिले में शांति और सुखमय वातावरण बना रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment