डीएम ने पीएम श्री विद्यालय किशनपुर का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

डीएम ने पीएम श्री विद्यालय किशनपुर का किया निरीक्षण

छात्रों की औसत उपस्थिति कम होने पर जताई चिंता 

कक्षा तीन के छात्रों से जोड़, घटाना, गुणा के प्रश्न कराए हल

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय किशनपुर विकास क्षेत्र धाता का औचक निरीक्षण किया। छात्र-छात्रा, अध्यापक उपस्थिति पंजिका, कॉलिंग रजिस्टर, पीएफएमएस रजिस्टर, निपुण मैपिंग रजिस्टर को देखा। विद्यालय में बच्चों की औसत उपस्थिति कम होने पर चिंता व्यक्त की और प्रधानाध्यापक को उपस्थिति बढ़ाने एवं नियमित अभिवावकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए कॉलिंग रजिस्टर में बातचीत का ब्योरा अंकित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 345 नामांकन के सापेक्ष 222

पीएम श्री विद्यालय किशनपुर का निरीक्षण करते डीएम।

विद्यार्थी उपस्थित रहे। डीएम ने प्रधानाध्यापक द्वारा स्मार्ट क्लास रूम के संचालन की जानकारी न दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को रोस्टर वार सभी अध्यापकों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। विद्यालय के स्पोर्ट्स ग्रांट्स से खरीदे गए उपकरणों के बारे में जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि नियमित खेलकूद की गतिविधियां विद्यालय में संचालित कराएं। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन के विद्यार्थी सोनम, नीलम, आनंद से श्यामपट्ट पर जोड़ घटाने गुणा के प्रश्न हल कराए और शिक्षिका अर्चना देवी को निर्देश दिए कि मैपिंग रजिस्टर में संघर्षशील और सक्षम विद्यार्थियों का अंकन नियमानुसार चिन्हित कर करें। विद्यालय के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को देखा और आज के मेनू की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि नियमित मेनू के अनुसार बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी से लगातार सुपरविजन करने को कहा। विद्यालय परिसर के बाहर क्लास रूम के निर्माण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए एवं निर्माण की जांच कर परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अजय तिवारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages