फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आवास-विकास कालोनी स्थित पार्क में खड़े हरे वृक्षों को बिना अनुमति काटे जाने की शिकायत अधिवक्ता एहसान खान ने जिलाधिकारी से करते हुए संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गुरूवार को अधिवक्ता एहसान खान मुहल्लेवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि आवास विकास कालोनी में उनके आवास के सामने बने पार्क में उनके द्वारा बीस वर्ष पूर्व लगाए गए हरे वृक्षों को दो दिसंबर को सुधांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण शरण लाल निवासी
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता एहसान खान। |
आवास विकास व दीपक कुमार पुत्र देशराज निवासी आबूनगर रोड आवास विकास कालोनी ने इलेक्ट्रानिक आरा व ईओ नगर पालिका द्वारा भेजे गए ट्रैक्टर, मैजिक, चार सफाई कर्मियों के साथ मिलकर जड़ से काटकर लगभग चालीस कुंतल लकड़ी ले गए। उन्होने शिकायती पत्र में कहा कि भारत सरकर एवं उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं भारतीय संविधान के नीति निदेश तत्व के प्राविधानों के दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपरोक्त लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment