किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा
बबेरू, के एस दुबे । नोएडा में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से खफा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कोतवाली बबेरू में एक दिवसीय धरना दिया। कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। भाकियू ने बुधवार को कोतवाली बबेरू में एक दिवसीय घरना दिया। ग्रेटर नोयडा मे धरना प्रदर्शन कर रहे किसानो के साथ हुए कृत्य पर नाराज किसानों ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह
कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे भाकियू पदाधिकारी। |
पटेल के नेतृत्व में बबेरू कोतवाली परिसर में राष्ट्रीय कार्यालय के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया गया है। कहा गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। धरने के दौरान कमलनयन सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष चित्रकूटधामए ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल सिंहए राहुल यादवए अजय कुमारए शान्तनुए रोहणीए साक्षी पटेलए सत्येंद्र कुमारए अवधेश कुमार और राजाभइया आदि समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment