सालाना उर्स में देर रात तक चली तकरीरों की महफिल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

सालाना उर्स में देर रात तक चली तकरीरों की महफिल

धूमधाम से मनाया हज़रत सैय्यद महमूद उल कादरी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स

मखदूम रब्बानी हजरत सैयद महमुदुल कादरी रहमतुल्ला अलैहे का 11 वाँ सालाना दो दिवसीय उर्स संपन्न

बांदा, के एस दुबे । शहर बाँदा में मखदूम रब्बानी हजरत सैयद महमुदुल कादरी रहमतुल्ला अलैहे अ़लैह का उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। बाद नमाज़े जोहर दरगाहे रब्बानी में गुलपोशीए ग़िलाफ़ पोशी की रस्म अदा की गई और उसके बाद क़ुरआन ख़्वानी का एहतिमाम किया गया। इसके बाद सैयद खुशतर रब्बानी के आवास अ़लीगँज में नातो मनाक़िब की महफ़िल सजाई गई उसके सलातो सलाम और फ़ातिह़ हुई और लंगर शरीफ़ का एहतिमाम किया गया! बाद नमाज़े अस्र रब्बानी मंजिल अ़लीगँज से शाही जुलूसे चादर शरीफ़ रवाना हुआ और उसमें नातो मनाक़िब और कलामे चादर के तराने की आवाज़ें भी सुनाई दीं कुछ जगहों में जुलूसे चादर का स्वागत भी किया गया। यह जुलूस मुह़ल्ला अ़लीगँज से उठकर हाथीख़ाना से लोहिया पुल होता हुआ दरबारे क़ादरी मज़हरी में सम्पन्न हुआ। बाद नमाज़े मग़रिब दरगाहे सरकार बड़े ह़ज़रत में ग़ुस्लो संदलए गुलपोशीए चादरपोशी की रस्म

सालाना उर्स में शामिल अकीदतमंद

अदा की गई और उसके बाद ह़ल्क़ा ए ज़िक्रे का़दरिया और सलामो दुआ हुई। बाद नमाज़े इशा सैयद खुशतर रब्बानी के आवास में एक अजी़मुश्शान जलसे का आयोजन हुआ। और दीगर उलमा ए किराम अपने अपने अंदाज में ह़ज़रत की अजमतो शान बयान की और नात ख़्वाँ हजरात ने अपने कलाम पेश किये! इस मौक़े पर ख़ुसूसी तौर पर मौलाना सय्यद ख़ुश्तर रब्बानीए मौलाना सय्यद मेराज मसूदी ;शहर क़ाज़ीद्धए भाजपा नेता हाजी आरिफ खानए हाजी रशीद रोमा मुंबईए मौलाना सय्यद गौहर रब्बानीएसय्यद अज़हर रब्बानीए अशअ़र रब्बानीएअसग़र रब्बानीए रहबर रब्बानीए सरवर रब्बानीए हाजी अज़ीज़ुस समद आदि मौजूद रहे और चेन्नईए बंगलौरए सेलमए त्रिचनापल्लीए हैदराबादए मुम्बईए मदुरईए गुजरात और बुंदेलखंड के कई इलाक़ों से भी भारी तादाद में तमाम अकीदतमंद हजरात अपने मुर्शिद और मोहसिन के उर्स में शरीक रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages