विकलांग दिवस के अवसर पर टेबलेट वितरण का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

विकलांग दिवस के अवसर पर टेबलेट वितरण का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - डॉ.आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फार दिव्यांगजन में मंगलवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन की विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार  द्वारा 200 से अधिक बी टेक के छात्रों को प्रथम चरण में टैबलेट वितरित किए। कुल लगभग 1200 से अधिक छात्रों के लिए टेबलेट वितरित किए जाने हैं।इसके साथ ही एक क्रिकेट मैच का आयोजन दिव्यांग छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य किया गया जिसमें टॉस जीते हुए शिक्षकों ने कुल 157 रन का स्कोर किया, जिसमें सबसे ज्यादा रन डॉ.गौरव द्वारा 58 रन बनाए गए बाद में छात्रों ने स्कोर का पीछा करते हुए मैच को जीत लिया, जिसमें सर्वाधिक रन कैप्टन अभिषेक


यादव (37) ने बनाया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए म्यूजिकल चेयर एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें म्यूजिकल चेयर में एलिजा प्रथम स्थान पर रही और कोमल कटियार द्वितीय स्थान पर रही। वही बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्यांशी शुक्ला प्रथम स्थान पर तान्या सिंह, द्वितीय स्थान और आफरीन तीसरे स्थान पर रही।प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार एवं निदेशक प्रोफेसर रचना द्वारा किया गया।टैबलेट वितरण कार्यक्रम के नोडल इंचार्ज डॉ.ओमहरी, डॉ.मनीष सिंह राजपूत, प्रो.आर.के. शुक्ला, प्रो.पी.के.कमानी, डॉ.आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages