सैनिक कल्याण कोष में अधिकाधिक योगदान झंडा दिवस का मूल उद्देश्य - मेजर मिथलेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 7, 2024

सैनिक कल्याण कोष में अधिकाधिक योगदान झंडा दिवस का मूल उद्देश्य - मेजर मिथलेश

आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज मेंएनसीसी कैडेट्स ने दी सलामी

बांदा, के एस दुबे - आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने कमांडिंग आफिसर कर्नल बृजेश पठानिया साहब के निर्देशानुसार विद्यालय में झंडा दिवस धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रीय गीत के बाद एनसीसी कैडेटो ने प्रधानाचार्य जी को सलामी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने बलिदानी सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एनसीसी कैडेट  को बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए बाय बनाए गए सैनिक कल्याण कोष में अधिक से अधिक योगदान करें।  जिससे समय आने पर उसका उपयोग सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए किया जा सके।

चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद ने बताया की सशस्त्र सेवा झंडा दिवस का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों के योगदान और उनके परिवारों के प्रति सम्मान करना है। देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के सम्मान में सबसे पहले 7 दिसंबर 1949 ई को सशस्त्र सेवा झंडा दिवस मनाया गया तब से प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को यह दिवस पूरे देश में सम्मानपूर्वक मनाया जाता है इस अवसर पर लेफ्टिनेंट राम प्रसाद सहित कैडेट  सत्यम सोनी सत्यवीर कौशिक गौतम अहिरवार गोविंद द्विवेदी अनमोल सिंह योगेंद्र कुमार अंकित यादव सहित लगभग 98 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जी सहित उपस्थित शिक्षकों कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट ने सैनिक कल्याणके लिए धनराशि  एकत्र की जिसको सैनिक सैनिक कल्याण कोष में जमा कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages