विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को तेलियानी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता चंद्रभान इंटर कॉलेज दमापुर के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में तेलियानी ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों से बालक-बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रभान इंटर कॉलेज के प्रबंधक अभय सिंह, अनिल राज प्राचार्य, राजेश कुमार कटियार खण्ड शिक्षा अधिकारी, ज्ञानेंद्र सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक व अदीप सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ तेलियानी ने दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया। प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला एवं डिस्कस फेंक आदि की प्रतियोगिताओं में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सनी प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर से चैम्पियन बना। दौड में प्राथमिक स्तर पर सक्षम साहू कंपोजिट विद्यालय
विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करते अतिथि। |
बिलन्दपुर, महक पटेल प्रा.वि. दमापुर, प्रा.वि.लवली धारूपुर, अंशिका कम्पोजिट विद्यालय दुगरेई, अजय प्रा.वि. प्रेमनगर, ज्योति धारूपुर, सुहानी सकत हिम्मतपुर विजेता रहे। जूनियर स्तर पर राम सिंह व नीशू अवधेश नगर, प्रतिमा व अनन्या पाल, अर्जुन दुगरेई, गुड्डी बिलन्दपुर, राजन सकत हिम्मतपुर विजेता रहे। गोला-फेंक में हिमांशु अवधेश नगर, भूपनारायण व हेमा धारूपुर, राखन व दीपिका सकत हिम्मतपुर विजेता रहे। चक्का फेंक में शिवांश बिलन्दपुर प्रथम, हिमांशु व राज अवधेश नगर, अल्सिफा दुगरेई, शिवानी व खुशी सकत हिम्मतपुर विजेता रही। अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर आगे की प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी सहयोगी शिक्षकों वेदप्रकाश वर्मा, वागीश विश्वकर्मा, भिक्खूलाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप पटेल, फूलचंद पाल, योगेन्द्र, सत्यप्रकाश, उमारानी, स्वर्ण प्रभा, दीपिका सिंह का आभार व्यक्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला प्रतियोगिता के लिए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र दुबे ने किया।
No comments:
Post a Comment