महुआ गांव पहुंचे मंत्री नंदी, दिवंगत को दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 5, 2024

महुआ गांव पहुंचे मंत्री नंदी, दिवंगत को दी श्रद्धांजलि

तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री को बंधाया ढांढस

पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष के आवास पहुंचकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

बांदा, के एस दुबे । सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को महुआ गांव पहुंचकर तेलंगाना भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के आवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माता जयंती देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। मंत्री नन्दी ने संगठन महामंत्री के साथ कुछ समय बिताया। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के आवास पर पहुंचने के पूर्व मंत्री नन्दी ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष कुमार गुप्ता के घर जाकर मुलाकात की। वहां संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ ही उद्यमियों, व्यापारियों और परिवार के सदस्यों ने मंत्री नन्दी का स्वागत और अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मंत्री नन्दी ने संगठन के

घायल सीआरपीएफ जवान फूल सिंह कुशवाहा से बातचीत करते मंत्री नंदी।

विस्तार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले दिनों उपचुनाव में प्राप्त भारी विजय पर सभी को बधाई दी। मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज ऐतिहासिक औद्योगिक विकास के साथ अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संजोते और संवारते हुए नए कीर्तिमान बना रहा है। समाज का प्रत्येक तबका और प्रत्येक वर्ग प्रदेश का प्रत्येक जनपद और प्रत्येक कोना परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को उस संगम के रूप में पहचान मिली है जहां सांस्कृतिक, औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की धाराओं का मिलनन होता है। आज इन तीनों क्षेत्रों में हमारा प्रदेश निरन्तर और निर्बाध आगे बढ़ रहा है।

फ्लीट के घायल सीआरपीएफ जवान के घर भी पहुंचे

बांदा। सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने अतर्रा में रहने वाले और अपनी सुरक्षा में तैनात रहे सीआरपीएफ के जवान फूल सिंह कुशवाहा के घर जाकर मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना। वहीं उनके परिजनों से भी स्नेहिल भेंट वार्ता की। सीआरपीएफ जवान फूल सिंह कुशवाहा पिछले दिनों जनपद संतकबीर नगर की कांटी चौकी के पास मंत्री नन्दी की फ्लीट में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए थे। मंत्री नंदी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होने के बाद लखनऊ के लिए लौट रहे थे, तभी जनपद संतकबीर नगर के कांटी पुलिस चौकी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से मंत्री नन्दी के फ्लीट में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे। दुर्घटना में ड्राइवर समेत सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए थे। जिसमें अतर्रा के रहने वाले फूल सिंह कुशवाहा भी शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages