श्री बालाजी सरकार के भंडारे में भक्तों ने चखा प्रसाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 6, 2024

श्री बालाजी सरकार के भंडारे में भक्तों ने चखा प्रसाद

हवन में भक्तो ने दी आहुति

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । शुक्रवार को अकोदिया धाम श्रीबालाजी सरकार मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने स्वामिनी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भक्तों ने स्वामिनी हवन में आहुति देकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ और श्रीबालाजी सरकार की आरती के साथ भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग प्रसाद का आनंद लिया।

श्री बालाजी सरकार मंदिर में आयोजित भंडारे में भाग लेते श्रद्धालु।

श्री बालाजी सेवा समिति एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस सवा मनी, हवन और भंडारे में दूर-दराज से भक्त पहुंचे। प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर और प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने देर रात तक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों के संकट निवारण के लिए मेहंदीपुर से आए महराज ने बंधन काटने की विधि संपन्न की। आयोजन में भक्तों की अपार भीड़ और उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर कानपुर से आए महाराज राकेश कुमार, डाक्टर सुनील गुप्त, संतोष गुप्त, महेंद्र, गुप्त, शुकदेव सिंह, उमेश केसरवानी, केदारनाथ शुक्ल, राका, रामकृपाल सिंह, शिवकुमार त्रिपाठी, पप्पू द्विवेदी, रोहित गुप्त, विष्णु, डाक्टर यजुवेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी, अमन तिवारी, अवधेश द्विवेदी, आरके गुप्ता, बच्चन सिंह, रामचंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages