1500 मीटर दौड़ में गुरुदयाल, 800 मीटर दौड़ में अशोक व मनोरमा अव्वल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

1500 मीटर दौड़ में गुरुदयाल, 800 मीटर दौड़ में अशोक व मनोरमा अव्वल

प्रतियोगिता के दौरान लंबी कूद में अनीस ने बाजी मारी

भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

बांदा, के एस दुबे । ग्रामीण खेल लीग के तहत जिला स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज हुआ। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, जूडो एवं फुटबाल आदि खेल विधाओं में विकास खण्ड स्तर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडि़यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। सब-जूनियर पुरूष वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अशोक कुमार, लम्बी कूद में अनीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड एवं लम्बी कूद में कमासिन ब्लाक की मनोरमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेक एवं चक्का में बबेरू ब्लाक की बिट्टो ने प्रथम

प्रतियोगिता में छलांग लगाता प्रतिभागी।

स्थान प्राप्त किया। जूनियर पुरूष वर्ग में 200 मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ में भोलाराम, 800 मीटर दौड में जगनायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर महिला वर्ग में गोला,चक्का एवं भाला फेक में बडोखर ब्लाक की कनिष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में 200 मीटर दौड में प्राची ने एवं गोला,चक्का एवं भाला फेक में बडोखर ब्लाक की अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर पुरूष वर्ग में 200 मी0 दौड में मंयक ने एवं 1500 मीटर दौड में गुरूदयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उदघाटन भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज बांदा के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जिला युवा कल्याण एवं
कबड्डी प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते प्रतिभागी।

प्रा0वि0द0 अधिकारी बांदा श्री राहुल सिद्धार्थ, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी श्री सतीश कुमार,श्री आदित्य कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। खेल निर्णायक की भूमिका में जिला व्यायाम प्रशिक्षक श्रीमती अमिता कुशवाहा, ब्लाक व्यायाम प्रशिक्षक आनन्द सिंह गौतम, ब्रजकिशोर अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहें। भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज बांदा के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र एवं जिला युवा कल्याण एवं अधिकारी राहुल सिद्धार्थ के द्वारा विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages