17 हजार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 23, 2025

17 हजार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक

आयुक्त ने कहा : नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाएं

बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने महाराणा प्रताप चौक में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया, इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के साथ दूसरों की स्वतंत्रता के संबंध में भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए एकाग्रता के साथ सड़क पर वाहनों का संचालित करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है, अपने आप को जगाते हुए अपने अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र एवं लगन से लगे रहें सफलता अवश्य मिलेगी।

मानव श्रृंखला में शामिल छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा की शपथ लेते हुए।

जिलाधिकारी जे. रीभा ने कहा कि सभी छात्र सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक होते हुए उनका पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन संचालन के समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से दुर्घटनाओं में काफी लोगों की हानि होती है।, कार्यक्रम उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी व सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए मानव श्रृंखला में लगभग 17000 छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न चौराहाओं से होते हुए 10 किलोमीटर की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर अखंड हिंद
मानव श्रृंखला के दौरान मौजूद आयुक्त अजीत कुमार व डीएम जे. रीभा

फौज के छात्रों द्वारा देशभक्ति से संबंधित एवं सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, संभागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह, एआरटीओ शंकर सिंह सहित अन्य संभ्रांत लोग एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages