राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देश में अवैध शराब के निर्माण/ब्रिकी के नियंत्रण को जारी अभियान में थानाध्यक्ष राजापुर मनोज कुमार के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गनीवा टीम ने आरोपी प्रभुदयाल सिंह पटेल पुत्र सूरज बली सिंह निवासी टौरा थाना पहाड़ी चित्रकूट को 18 क्वार्टर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्त में महुआ शराब समेत आरोपी |
आरोपी के विरूद्ध थाना राजापुर में 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तारी टीम में चैकी प्रभारी गनीवा यदुवीर सिंह, सिपाही प्रमोद कुमार व सिपाही रामकेश कुशवाहा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment