सीएसजेएमयू में हुआ उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 16, 2025

सीएसजेएमयू में हुआ उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्वाधान में गुरुवार को उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वि.वि. के सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में हुए कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में देश भर के शिक्षण संस्थान डिजिटल माध्यम से जुडे रहे तथा उन्होने उद्यमिता के प्रोत्साहन पर जोर दिया। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव ने अतिथियों एवं शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर


कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने  कहा कि स्टार्टअप के लिए आइडिया सबके पास होता हैं लेकिन डर की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते है। ऐसे में संस्थानों को चाहिए वह अपने स्टूडेंट्स और उन सभी को प्रोत्साहित करें जिनके पास कुछ नया करने का आइडिया है। उन्होनें कहा कि भारत में व्यवसाय और स्टार्टअप्स को बढ़ाने में समाज की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आपको असफलता मिलती है तो  घबराने की जरूरत नहीं है असफलता से ही हम आगे बढ़ सकते हैं।उन्होंने बताया कि सीएसजेएमयू उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित कर रहा हैं। छात्रों को इस क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन में हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। छात्र अपने इनोवेटिव आईडिया लेकर कभी भी यहां आ सकते है। आरती गुप्ता ने कहा कि आज के समय में भारत इनोवेशन और स्टार्टअप्स के जरिए विश्व पटेल पर पहचाना जा रहा है। सीएमडी बलराम नरूला ने  छात्रों को आश्वासन दिया कि वे अर्ली स्टेज के स्टार्टअप को हर तरह से आगे बढ़ने में मदद करेंगे।अतुल सेठ ने बताया कि 2016  के बाद 1 लाख 57 हजार स्टार्टअप्स रजिस्टर हुए है और लगभग 100 स्टार्टअप यूनिकॉर्न स्टार्टअप के रूप में चल रहे हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इनोवेशन सेल के प्रतिनिधि योगेश ब्रह्मशंकर, विवेक मिश्रा, डॉ.सुधांशु राय, डॉ.विवेक सिंह सचान, डॉ. दिव्यांशु, डॉ.प्रवीण भाई पटेल, डॉ.संदेश गुप्ता, अनिल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages