पुलिस का दावा मवेशियों को काटने के लिए ले जा रहे थे पकड़े गए युवक
बांदा, के एस दुबे । मवेशियों को पिकअप वाहन में भरकर ले जाते समय कमासिन थाना पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पिकअप व डीसीएम वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तहत गश्त और चेकिंग के दौरान कमासिन थाना पुलिस ने बुधवार को कस्बा कमासिन से छह अभियुक्तों को एक पिकअप व एक डीसीएम में मवेशियों को लादकर ले जाते पकड़ लिया। वाहनों में 34 भैंसे व 10 छोटै मवेशी शामिल हें। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पिकअप में लदे 11 भैंसे व दो छोटे मवेशी ग्राम सेमरिया सीधी (मप्र) से जनपद
पुलिस गिरफ्त में छह अभियुक्त |
फतेहपुर व डीसीएम में लदे 23 भैंसे व 08 पड़वा ग्राम छवारी सीधी (म0प्र0) से उन्नाव ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र बड़े सिंह निवासी सेमरिया, जनपद रीवां, अमन कोल पुत्र कल्लू कोल निवासी सेमरिया जनपद रीवां, मोहम्मद सहिजाद पुत्र शेरअली निवासी हटवा कमर्जी जनपद सीधी मप्र, अख्तर खां पुत्र वाहिद खां निवासी छवारी, मझौली जनपद सीधी, अरविंद चौधरी पुत्र रामनाथ निवासी सेमरिया, जनपद रीवां और रावेन्द्र दीवान पुत्र रामदीन दीवान निवासी छवारी, मझौली जनपद सीधी मप्र शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमासिन अजीत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार पांडेय हेड कांस्टेबल अश्वनी प्रताप सिंह, नीतीश द्विवेदी, कांस्टेबल संदीप कुमार व मनीष शुक्ला शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment